Haridwar News: युवा महोत्सव में बिखरी लोकनृत्य और लोकगीतों की छटा

कोटद्वार। विकासखंड रिखणीखाल में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, भाषण, विज्ञान प्रदर्शनी, कविता व कहानी लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं हुईं।युवा महोत्सव की मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रेनू रावत ने कहा कि युवाओं में अपार ऊर्जा है। इस ऊर्जा को सकारात्मक दृष्टिकोण से सही दिशा में ले जाकर अपने लक्ष्यों को पाने और राष्ट्र को उन्नति के पथ पर आगे बढ़ाना है। बीडीओ देवेश पंत की उपस्थिति और इंटर कॉलेज रिखणीखाल के प्रधानाचार्य की देखरेख में हुए कार्यक्रम में महिला मंगल दलों ने लोकगीत, लोकनृत्य के साथ ही पारंपरिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। युवा कल्याण विभाग रिखणीखाल की ओर से आयोजित युवा महोत्सव में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नितीश शैलानी, व्यायाम प्रशिक्षक संजय सिंह रावत, खेल प्रशिक्षक धनेश कोटनाला आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 16:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: युवा महोत्सव में बिखरी लोकनृत्य और लोकगीतों की छटा #FolkDancesAndFolkSongsWereADelightAtTheYouthFestival. #SubahSamachar