ATM Card: अगर ब्लॉक हो जाए एटीएम कार्ड तो न घबराएं, इन चार तरीकों से करवा सकते हैं अनब्लॉक

ATM Card Unblock Tips: अगर आपका कई साल पुराना बैंक खाता है, तो आपको याद होगा कि पहले पैसे निकालने के लिए एटीएम नहीं हुआ करते थे। बल्कि पहले लोगों को बैंक में लंबी-लंबी लाइनों में लगकर अपने पैसे को निकालना पड़ता था, और जमा करवाने के लिए भी यही सिस्टम था। वहीं, कई बार तो सर्वर की दिक्कत के कारण पैसे नहीं निकल पाते थे। पर अब ऐसा नहीं है क्योंकि हर गली-चौराहे पर एटीएम है, जिससे लोग जब चाहे तब पैसे निकाल सकते हैं। पर कई बार लोगों से उनका एटीएम कार्ड गुम हो जाता है, तो सुरक्षा कारणों की वजह से उन्हें वो ब्लॉक करवाना पड़ता है। वहीं, जब कार्ड मिल जाता है, तो वो अपने कार्ड को अनब्लॉक करवाने के लिए परेशान नजर आते हैं। अगर आप भी इस समस्या से जूझरहे हैं या कभी आपको ये दिक्कत हुई है, तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे अपने एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करवा सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 16:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ATM Card: अगर ब्लॉक हो जाए एटीएम कार्ड तो न घबराएं, इन चार तरीकों से करवा सकते हैं अनब्लॉक #Utility #National #AtmCardUnblock #AtmCardUnblockProcess #SubahSamachar