Mohali News: काम से लौट रहे फूड डिलीवरी ब्वॉय पर हमला, लुटेरों ने चाकू से किए 12 वार

मोहाली। फेज-5 से ड्यूटी खत्म कर रात करीब ढाई बजे घर लौट रहे एक डिलीवरी ब्वॉय पर तीन लुटेरों ने हमला कर दिया। घटना सोमवार रात करीब ढाई बजे की है। इस संबंधी बलौंगी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा करते हुए वहां पर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं। इसमें बाइक पर हमलावर वापस जाते हुए नजर आ रहे हैं।घायल युवक अनूप के दोस्त अरविंद ने बताया कि वह चंडीगढ़ के साथ सटे झामपुर गांव में रहता है। अनूप देर रात लगभग करीब ढाई बजे फेज-5 में ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था। घर से 500 से 600 मीटर पहले खेतों के पास अचानक बाइक पर तीन युवक अनूप के आगे आ गए जो पहले से उसका पीछा कर रहे थे। उन्होंने लूट की नीयत से अनूप को घेरकर उसके पेट, नाक के पास, कमर, छाती और जांघ पर चाकू से वार किए गए। इसके बाद वह खेतों में गिर गया। अरविंद ने कहा कि अनूप होश में है और थोड़ी-बहुत बातचीत कर रहा है। अनूप के पास सात से आठ हजार रुपये नकदी और मोबाइल था। हमलावर यह सब लूट कर चले गए।खुद ही एक्टिवा चलाकर घर तक पहुंचाअरविंद ने बताया कि अनूप का काफी खून बह चुका था। वारदात के बाद जब हमलावर फरार हो गए तो खून से लथपथ अनूप करीब आधा घंटा खेतों में ही गिरा रहा। फिर किसी तरह एक्टिवा चला कर घर तक पहुंचा। उस दौरान वह भी ड्यूटी पर था। उसे जैसे ही पता चला तो दोस्तों की मदद से अनूप को पीजीआई पहुंचाया गया। अरविंद ने बताया कि अनूप काफी शांत स्वभाव का इंसान है और उसकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं है। वह पिछले लगभग चार सालों से उनके साथ काम कर रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 01:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mohali News: काम से लौट रहे फूड डिलीवरी ब्वॉय पर हमला, लुटेरों ने चाकू से किए 12 वार #FoodDeliveryBoyReturningFromWorkAttacked #RobbersStabbed12Times #SubahSamachar