Azamgarh News: 85 दिन का नहीं मिला खाद्यान्न, आपूर्ति अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र लालगंज के कई परिषदीय विद्यालयों में पूरा खाद्यान्न नहीं मिला। जिससे एमडीएम के संचालन में समस्याएं आ रही है। विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने आपूर्ति अधिकारी विकास खंड लालगंज से लगायत उपजिलाधिकरी लालगंज को प्रार्थनापत्र देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। सरकार द्वारा गरीब परिवारों के बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ भोजन का प्रबंध करने के लिए एमडीएम योजना शुरू की थी। ताकि बच्चो को एक वक्त का खाना मिल सके। इसके तहत सोमवार व बृहस्पतिवार को बच्चों को मिड डे मिल के अंतर्गत रोटी खिलाया जाना आवश्यक है लेकिन 85 दिनों का खाद्यान्न के अंतर्गत कई विद्यालयों को अभी तक गेहूं प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि कोटेदार द्वारा चावल उपलब्ध करा दिया गया है। प्रधानाध्यापकों ने कोटेदार से संपर्क किया तो उन्होंने जवाब दिया कि जब उन्हें नहीं मिल रहा तो वह विद्यालयों को कहां से दें। ज्ञापन देने वालों में उच्च प्रा. वि. देवगांव के प्रधानाध्यापक राणा प्रताप, प्रा. वि. देवगांव प्रथम के प्रधानाध्यापक प्रमोद, उच्च प्रा. वि. देवगांव प्रथम के पश्याम कन्हैया व प्रा. वि. देवगांव द्वितीय के प्रधानाध्यापक शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Azamgarh News: 85 दिन का नहीं मिला खाद्यान्न, आपूर्ति अधिकारी को सौंपा ज्ञापन #AzamgarhNews #FoodGrainsNotReceivedFor85Days #MemorandumSubmittedToSupplyOfficer #SubahSamachar