Noida News: खाद्य सुरक्षा विभाग ने कफ सिरप के चार और सैंपल भरे

खाद्य सुरक्षा विभाग ने कफ सिरप के चार और सैंपल भरे - उजबेकिस्तान भेजी गई दवा के सैंपल जांच की होगी जांच, लाइसेंस निरस्त होने के बाद बंद है उत्पादन माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बृहस्पतिवार को सेक्टर-67 स्थित दवा फर्म मैरियन बाॅयोटेक प्राइवेट लिमिटेड से फिर से कफ सिरप एम्ब्रोनोल के चार और सैंपल जांच के लिए भरे हैं। यह सभी सैंपल एक ही दवा के चार अलग-अलग बैच के हैं। इस कफ सिरप की सप्लाई उज्बेकिस्तान की गई थी। हालांकि अभी कंपनी का लाइसेंस निरस्त होने की वजह से प्रोडक्शन बंद है। जिला औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया उज्बेकिस्तान भेजे सिरप के चार सैंपल लिए गए हैं। चारो सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने अगले आदेश आने तक कंपनी का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। कंपनी की ओर से कच्चा माल और दवा का रिकॉर्ड समय पर नहीं देने पर यह कदम उठाया गया है। अहम है कि उज्बेकिस्तान में भारतीय दवा निर्माता कंपनी का कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत की खबर आने के बाद फैक्ट्री में दवा उत्पादन और बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। अब तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) मेरठ के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई में कंपनी के कुल 32 नमूने लिए गए हैं। 27 दिसंबर को कफ सिरप के दो, टैबलेट के एक, सिरप बनाने में इस्तेमाल दो रॉ मैटेरियल के नमूने रीजनल ड्रग रेगुलेटरी (आरटीडीएस ) चंडीगढ़ भेजे गए थे। हालांकि 15 दिन बाद भी नमूने की रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई हो सकेगी। बता दें कि उज्बेकिस्तान भेजी गई कफ सिरप का निर्माण मई 2021 में हुआ था। इसकी एक्सपायरी अप्रैल 2024 तक है। कंपनी ने जून में सिरप निर्यात किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: खाद्य सुरक्षा विभाग ने कफ सिरप के चार और सैंपल भरे #CoughSyrup #Uzbekistan #SubahSamachar