Pauri News: खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए मिठाइयाें व तेल के नमूने
पौड़ी। खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से टीम ने शहर के विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों में निरीक्षण कर मिठाइयों व अन्य खाद्य उत्पादों की जांच की। इस दौरान उन्होंने होटलों में सफाई रखने के निर्देश दिए। पौड़ी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रचना लाल ने मिठाई, नमकीन व खाने के तेल के तीन-तीन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला को भेजा है। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा सीपी जोशी ने बताया कि दिवाली पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। --------------थलीसैंण में 28 से होगी रामलीलाथलीसैंण। सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति थलीसैंण की ओर से 28 अक्तूबर से रामलीला का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष जसपाल नेगी ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में सांस्कृतिक व सामाजिक सौहार्द के लिए इस साल रामलीला का दूसरा मंचन आयोजित किया जाएगा। समिति की ओर से रामलीला की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ---------------प्रशासन ने संशोधित मतदाता सूची जारी कीपौड़ी। जिला प्रशासन ने संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान केंद्रों की नई और संशोधित मतदाता सूची जारी कर दी है। डीएम/डीईओ स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि सूची को एनआईसी की वेबसाइड पर अपलोड की गई है। उन्होंने मतदाताओं से संबंधित मतदान केंद्र और मतदान क्षेत्र की जानकारी वेबसाइट से प्राप्त करने को कहा है। बताया कि संशोधित सूची के अनुसार मतदाता अपने मतदान केंद्रों की स्थिति, मतदाता संख्या समेत सभी जरूरी जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।----------- 37 वृद्धजनों को बांटे मेडिकल किटपौड़ी। स्वास्थ्य विभाग के आयोजित राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न विकासखंडों में अभियान चलाकर वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। विभाग की ओर से विकासखंड जयहरीखाल के आशियाना वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों की बीपी, शुगर, एचबी आदि की जांच और फिजियोथैरेपी के अंतर्गत आसान और सरल व्यायाम के अभ्यास करवाए गए। एनसीडी परामर्शदाता श्वेता गुसाईं ने बताया कि कार्यक्रम में वृद्धावस्था से जुड़ी विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से भी वृद्धजनों को रूबरू किया गया। साथ ही स्वस्थ जीवन शैली व पौष्टिक आहार की भी जानकारियां दी गई। जबकि 37 वृद्धजनों को हाइजीन व मेडिकल किट आदि वितरित किए गए। इस मौके पर नीरज सिंह, शकुंतला नेगी, शेखर सिंह, आदित्य आदि शामिल रहे।--------------छात्रों को दी साइबर क्राइम की जानकारियांपाबौ। राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में पुलिस ने युवाओं को साइबर क्राइम की जानकारी दी। एएसआई आनंद खरोला ने छात्रों को मोबाइल पर अनचाहे पॉपअप को न छेड़ने की सलाह दी। साथ ही किसी भी व्यक्ति से ओटीपी, बैंक डिटेल और किसी भी प्रलोभन से बचने को कहा। पुलिस ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। साथ ही गौरा शक्ति ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करवा विपरीत परिस्थिति में उपयोग के बारे में बताया। टीम में सुरजीत सिंह, विजय चौहान, विजय पाल आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 17:10 IST
Pauri News: खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए मिठाइयाें व तेल के नमूने #FoodSafetyDepartmentTookSamplesOfSweetsAndOil #SubahSamachar
