Kanpur: लेटते ही मुंह-नाक में आ जाता था खाना, हैलट के डॉक्टरों ने दिलाई निजात…सर्जरी से हुआ स्वस्थ
कानपुर के हैलट अस्पताल में रायबरेली निवासी 46 वर्षीय रोगी को खाने के बाद उल्टियां होने की समस्या से छुटकारा मिल गया। खाना खाने के बाद लेटने पर रोगी के मुंह और नाक में खाना आ जाता था। सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. जीडी यादव की देखरेख में रोगी 10 जनवरी को भर्ती किया गया था। डॉ. यादव ने बताया कि रोगी 15 साल से पेट में जलन, अपच और मुंह नाक में खाना आने से परेशान था। 11 जनवरी को रोगी की दूरबीन विधि से जांच की गई, जिसमें रोगी को ग्रेड-4 हार्निया नामक बीमारी बताई गई। छाती व पेट को अलग रखने वाले मध्यपट से पेट और आंतें छाती की ओर जा रही थीं। इसकी वजह से रोगी को समस्या हो रही थी। दो घंटे की सर्जरी के बाद रोगी को समस्या से निजात मिल गई। रोगी अब पूरी तरह से स्वस्थ है। टीम में डॉ. अपूर्व अग्रवाल, डॉ. मनोज सोनकर, डॉ. सतेंद्र, डॉ. अंशिका आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 13:00 IST
Kanpur: लेटते ही मुंह-नाक में आ जाता था खाना, हैलट के डॉक्टरों ने दिलाई निजात…सर्जरी से हुआ स्वस्थ #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #HalletHospitalKanpur #Grade-4Hernia #SubahSamachar