सिटी स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज, फिर भी जान जोखिम में डाल रहे हैं रेल यात्री

मेरठ। हम नहीं सुधरेंगे। यह कहावत सिटी रेलवे स्टेशन पर चरितार्थ होते दिख रही है। यात्री रेल पटरियों से गुजरकर जान जोखिम में डाल रहे हैं। बुधवार को सुबह लगभग 11.25 बजे मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर प्लेट फार्म नंबर दो से एक पर आने के लिए महिला, बच्चे समेत पूरा परिवार स्टेशन पर बने फुटओवर ब्रिज से गुजरने की बजाय, रेल के पटरियों से गुजरता नजर आया। यह स्थित तब रही जब रेलवे स्टेशन पर देहरादून की तरफ से आने वाली ट्रेन का एनाउंस हो रहा था। इनको पटरियों से गुजरते समय न तो रेलवे के कर्मचारियों ने ही रोकने की हिम्मत की और ही जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने। यहां मौजूद कुछ लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर पटरियों से गुजरने की यह पहली घटना नहीं है। यहां हर रोज रेल यात्री ऐसे ही गुजरते हैं। कोई इनको रोकने वाला नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 22, 2025, 03:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सिटी स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज, फिर भी जान जोखिम में डाल रहे हैं रेल यात्री #FootOverBridgeAtCityStation #StillRailwayPassengersAreRiskingTheirLives #SubahSamachar