फुटबाल : रोमांचक मुकाबले में अचीवर्स एकेडमी ने जीती ट्रॉफी

हरिद्वार। अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल की अचीवर्स स्पोर्ट्स एकेडमी ने इंटर एकेडमी फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया। इसमें वेजिटेरियन क्लब, रोशनबाद-ए, ग्लोरी एफसी, अचीवर्स स्पोर्ट्स एकेडमी, भेल एफसी, बीएफएफसी एकेडमी और रोशनबाद-बी एकेडमी ने भाग लिया। फाइनल मैच बीएफएफसी एकेडमी और अचीवर्स स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया।दोनों टीमें कोई भी गोल नहीं कर पाई। पेनल्टी शूट आउट में अचीवर्स एकेडमी ने 5-4 के अंतर से मैच जीतकर ट्रॉफी जीती। भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एस सरकार की ओर से विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नितिन अहलूवालिया, लोकेश सैनी, मोहित, कुणाल कार्की, पंकज बागड़ी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 16:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फुटबाल : रोमांचक मुकाबले में अचीवर्स एकेडमी ने जीती ट्रॉफी #Football:AchieversAcademyWonTheTrophyInAThrillingMatch #SubahSamachar