फुटबाल : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चार खिलाड़ियों का चयन
लोगोमंडल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के बाद टीम में जगह पक्की कीसंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ की ओर से होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर फुटबाल पुरुष प्रतियोगिता के लिए जिले के चार खिलाड़ियों का चयन हो गया है। खिलाड़ियों ने मंडल स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर टीम में जगह पक्की की है।जिला खेल अधिकारी एसपी बमनिया ने बताया कि राज्य स्तरीय सीनियर प्रतियोगिता दस से 17 अक्तूबर के मध्य होगी। सोमवार को डॉ.सुदामा प्रसाद विद्यास्थली में जिला स्तरीय ट्रॉयल लेकर पांच खिलाड़ियों का चयन मंडल के लिए किया गया था। मंगलवार को बरेली में हुए मंडलीय ट्रायल में मोहम्मद अनस खान, प्रवीन कुमार, अकक्षित सिंह और सैयद जिया उल इस्लाम का चयन हुआ है। ट्रायल देकर लौटे चारों खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है। प्रशिक्षक पंकज सक्सेना, जिला फुटबाल संघ के सचिव दिलीप शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों ने बधाई दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 17:36 IST
फुटबाल : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चार खिलाड़ियों का चयन #Football:FourPlayersSelectedForStateLevelCompetition #SubahSamachar