फुटबाॅल: स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, वाराणसी और सैफई ने जीते मैच; 69वीं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाया दम
Football: माध्यमिक विद्यालयों के बालक और बालिकाओं की 69वीं प्रदेश स्तरीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हो गया। पहले दिन शाम तक रेवतीपुर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम और इंटर काॅलेज सुहवल में विभिन्न आयु वर्ग के पांच मैच खेले गए थे। अंडर-19 बालक वर्ग में वाराणसी और प्रयागराज मंडल के बीच मैच खेला गया। इसमें दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया लेकिन निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल रहित बराबरी पर रहने पर उन्हें एक-एक अंक दिया गया। दूसरा मैच स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ और अयोध्या मंडल के बीच खेला गया। एकतरफा मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने अयोध्या को 7-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 21:50 IST
फुटबाॅल: स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, वाराणसी और सैफई ने जीते मैच; 69वीं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाया दम #CityStates #Ghazipur #Varanasi #Football #SportsNews #KhelSamachar #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar