फुटबाल : यूएस नगर, अल्मोड़ा, टिहरी और चम्पावत की टीम जीती

पौड़ी। राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में यूएस नगर, अल्मोड़ा, टिहरी व चम्पावत जिलों की टीमों ने दूसरे दिन के मुकाबले जीतकर अगले राउंड में जगह बनाई। प्रतियोगिता के तहत शनिवार को चार मैच आयोजित किए गए। रविवार (आज) प्रतियोगिता के अंमित दिन क्वाटर, सेमीफाइन व फाइनल मुकाबले होंगे। जिला प्रशासन व खेल विभाग की संयुक्त पहल पर पौड़ी के कंडोलिया मैदान में प्रतियोगिता का पहला मैच यूएस नगर व चमोली के बीच मैच खेला गया। शुरू से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए यूएस नगर ने चमोली को 1-0 से पराजित किया। दूसरे मैच में अल्मोड़ा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उत्तरकाशी को 4-0 से हराया। वहीं तीसरा मैच में टिहरी व नैनीताल के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। टिहरी ने नैनीताल को 1-0 से परास्त किया। चम्पावत व हल्द्वानी हॉस्टल के बीच खेले गए मैच में चम्पावत ने हल्द्वानी हॉस्टल को 2-0 से पराजित किया। दूसरे दिन के मैच का उद्घाटन जिला सूचना अधिकारी योगेश पोखरियाल ने किया। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जसपाल सिंह नेगी, प्रभारी डीएसओ जयवीर सिंह रावत, प्रमोद बर्त्वाल आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 17:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फुटबाल : यूएस नगर, अल्मोड़ा, टिहरी और चम्पावत की टीम जीती #Football:TeamsFromUSNagar #Almora #TehriAndChampawatWon #SubahSamachar