Hamirpur (Himachal) News: भोटा चौक पर निकासी नालियों के साथ बनेगा फुटपाथ

कार्य शुरू, 1.50 लाख रुपये की लागत से होगा फुटपाथ का निर्माणकार्य पूरा होने से लोगों को आवाजाही में मिलेगी बेहतरीन सुविधासंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। लोअर बाजार हमीरपुर के मुख्य भोटा चौक पर फुटपाथ बनाने का कार्य शुरू हो गया है। डेढ़ लाख की लागत से 200 मीटर फुटपाथ बनाया जाएगा । फुटपाथ का निर्माण वर्षाशालिका से लेकर ईसीएचस कार्यालय की सड़क तक किया जाएगा। इससे राहगीरों और ईसीएचएस में आने वाले पूर्व सैनिकों को आवाजाही में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। फुटपाथ बनाने का कार्य तीन चरणों में प्रस्तावित है। प्रथम चरण में सड़क किनारे खोदाई कर निकासी नालियों के लिए जगह बनाई जा रही है। दूसरे चरण में नालियों को अंडर ग्राउंड करने का कार्य होगा। अंतिम चरण में निकासी नालियों पर पेबर टाइलें डालकर फुटपाथ बनाया जाएगा। वर्तमान में भोटा चौक पर स्थित बस स्टाप पर सैकड़ों लोग बसों से उतरते और चढ़ते हैं। चौक किनारे फुटपाथ न होने से लोगों को बस लेने के लिए मुख्य सड़क से होकर गुुजरना पड़ता है। मुख्य सड़क पर अकसर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ऐसे में लोग लंबे समय से लोक निर्माण विभाग से फुटपाथ का निर्माण कार्य करवाने की मांग कर रहे थे ताकि लोगों को आवाजाही में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। अब फुटपाथ का निर्माण होने से लोगों को बेहतरीन सुविधा मिलेगी। कोटभोटा चौक पर फुटपाथ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। निकासी नालियों को अंडर ग्रांउड करके फुटपाथ का निर्माण किया जा रहा है। फुटपाथ का निर्माण कार्य पूरा होने से वाहन चालकों और राहगीरों को आवाजाही में काफी सुविधा मिलेगी।- संजय कटोच, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 06, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: भोटा चौक पर निकासी नालियों के साथ बनेगा फुटपाथ #FootpathWillBeBuiltAlongWithDrainageDrainsAtBhotaChowk #SubahSamachar