Sitapur News: हरदोई के सरैंया में मिले तेंदुए के पगचिन्ह, पिसावां के प्रेमपुर में दहशत

सीतापुर। हरदोई में तेंदुए की आमद से पिसावां क्षेत्रवासी दहशत में आ गए है। गोमती नदी के उस पार तेंदुए के पग चिन्ह मिलने से क्षेत्रवासियों में डर व्याप्त हो गया है। दो दिन पूर्व मिले पगचिन्ह् के मामले में अभी तक वन विभाग कोई सफलता नहीं पाया है। लगभग 18 दिन पहले इलाके के प्रेमपुर गांव में तेंदुए के पगचिन्ह् देखे गए थे। वन विभाग की टीम ने कांबिंग की थी लेकिन उसके हाथ कुछ भी नहीं लगा। यह गांव गोमती नदी के किनारे स्थित है। ग्रामीण धीरेंद्र मिश्र ने बताया कि नदी के उस पार सरैंया गांव है जो कि जिला हरदोई में लगता है। गुरुवार को वहां तेंदुए के पगचिन्ह् पाए गए हैं। इस जानकारी ने फिर से प्रेमपुर गांव के रहने वाले ग्रामीणों की नींद को उड़ा दिया है। लोग लगातार लाठी डंडे लेकर निकल रहे हैं। इधर पिसावां के ही गांव अमरिता में भी तीन दिन से दहशत का माहौल है। हालांकि प्रेमपुर से अमरिता की दूरी लगभग 20 किलोमीटर की है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि एक ही तेंदुआ यहां से वहां तक दौड़ लगा रहा है, लेकिन इनकी संख्या अगर दो है तो मामला और भी गंभीर है। दोनों ही गांव और उसके आसपास की कुल पांच हजार की आबादी काफी भय में है। वन दरोगा राहुल यादव ने बताया कि अमरिता गांव में कांबिंग चल रही है, नए पगचिन्ह् न मिलने से अंदाजा लगाया जा रहा है, कि वह कही और चल गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sitapur News: हरदोई के सरैंया में मिले तेंदुए के पगचिन्ह, पिसावां के प्रेमपुर में दहशत #FootprintsOfLeopard #SubahSamachar