दालमंडी में चौड़ीकरण के लिए 25 करोड़ पास: भूमि अधिग्रहण के लिए जल्द जारी होंगे रुपये, विभागों ने दी रिपोर्ट

वाराणसी। दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण का काम तेज कर दिया गया है। प्रशासन ने चौड़ीकरण के लिए 25 करोड़ रूपया जारी कर दिया है। अब शासन से जल्द ही भूमि अधिग्रहण के लिए रूपया जारी किया जाएगा। पीडब्लयूडी, जल निगम और नगर निगम की रिपोर्ट के बाद यह रूपया जारी किया गया है। पिछले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दालमंडी सड़क के चौड़ीकरण की डीपीआर मांगी थी। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। इधर पिछले पंद्रह दिनों में लोक निर्माण विभाग और नगर निगम ने संयुक्त रूप से सर्वे कर रिपोर्ट शासन को भेजी। इधर जल निगम ने भी सीवर लाइन के लिए सर्वे शुरु कर दिया ताकि भविष्य में कोई दिक्कत न हो। 650 मीटर लंबी सड़क को करीब 17 मीटर तक चौड़ा करना है। यहां नाली के डक्ट बनाए जाने से लेकर सांकेतिक बोर्ड लगाए जाएंगे। इसी पूरी डीपीआर फाइनल हो गई है। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि चौड़ीकरण का काम शुरू करने के लिए 25 करोड़ रूपये जारी कर दिए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 00:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दालमंडी में चौड़ीकरण के लिए 25 करोड़ पास: भूमि अधिग्रहण के लिए जल्द जारी होंगे रुपये, विभागों ने दी रिपोर्ट #CityStates #Varanasi #DalmandiVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar