Panipat News: बुनियाद लेवल-1 के लिए प्रदेश में 207, जिले में बनाए 18 परीक्षा केंद्र
पानीपत। बुनियाद योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों का इंतजार समाप्त होने को है। शिक्षा विभाग और विकल्प फाउंडेशन के सहयोग से संचालित बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा 24 दिसंबर (मंगलवार) को आयोजित करवाई जा रही है। इसके लिए प्रदेश में 207 और जिले में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा का समय सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा। जिले में परीक्षा केंद्रों पर करीब 6300 विद्यार्थियों के परीक्षा देने की संभावना है। पंजीकरण के अंतिम दिन शाम पांच बजे तक जिले में 6266 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है जो गत वर्ष के मुकाबले 2527 अधिक है। गत वर्ष 3679 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। वहीं प्रदेश में 74680 विद्यार्थी बुनियाद के लिए पंजीकरण करवा चुके थे। पंजीकरण करवाने में पानीपत प्रदेश में पहले स्थान पर है। मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। विद्यार्थियों के लिए राहत की बात यह है कि किन्हीं कारणों से यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होता तो पंजीकरण के दौरान आया मैसेज दिखा कर भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं। विभाग की ओर से प्रत्येक केंद्र को पांच हजार रुपये की राशि भी दी जाएगी। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को बुनियाद कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों के चयन हेतु लेवल-1 की खंड स्तरीय परीक्षा के आयोजन को लेकर निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश एक केंद्र पर करीब 350 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। केंद्र के एक कक्ष में 40-50 विद्यार्थी बैठ सकेंगे। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड या आधार कार्ड की प्रति अपने साथ रखनी होगी। विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले केंद्र में प्रवेश करना होगा। यदि कोई विद्यार्थी परीक्षा केंद्र में देर से पहुंचता है तो उसे अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का नाम लिखा होगा। विद्यार्थी 23 दिसंबर तक registration.buniyaadhry.com/student-signin लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जारी पत्र में कहा गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से डीएसएस को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। विद्यालय मुखिया परीक्षा के लिए अधीक्षक के रूप में काम करेगा।जिला व खंड शिक्षा अधिकारी कर सकेंगे औचक निरीक्षण निदेशालय की ओर से जारी पत्र अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी या खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा के दौरान केंद्र पर औचक निरीक्षण कर सकेंगे। स्कूल मुखिया को विद्यार्थियों द्वारा भरी हुई ओएमआर शीट व अटेडेंस शीट का एक पैकेट तथा बिना इस्तेमाल ओएमआर शीट के पैकेट को जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य होगा। बुनियाद परीक्षा केंद्रों की जिलावार संख्याजिला केंद्र की संख्या अंबाला 14 भिवानी 10 चरखी दादरी 06 फरीदाबाद 05 फतेहाबाद 08 गुरुग्राम 13 हिसार 10 झज्जर 06 जींद 12 कैथल 14 करनाल 11 कुरुक्षेत्र 10 महेंद्रगढ़ 05 नूह-मेवात 08 पलवल 06 पंचकुला 06 पानीपत 18 रेवाड़ी 06 रोहतक 06 सिरसा 14 सोनीपत 11 यमुनानगर 08 कुल योग 207वर्जन- बुनियाद योजना के तहत 24 दिसंबर को लेवल-1 की परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है। इसको लेकर प्रदेश में 207 और जिले में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। विभाग की ओर से परीक्षा को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। योजना में चयनित होने वाले बच्चे निशुल्क कोचिंग का लाभ ले सकेंगे।- संदीप संभ्रवाल, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, पानीपत।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2024, 02:41 IST
Panipat News: बुनियाद लेवल-1 के लिए प्रदेश में 207, जिले में बनाए 18 परीक्षा केंद्र #ForFoundationLevel-1 #207ExaminationCentersHaveBeenMadeInTheState #18ExaminationCentersHaveBeenMadeInTheDistrict. #SubahSamachar