Space Explained: अगर अंतरिक्ष की गहराई में खो जाए एस्ट्रोनॉट, तो कितने दिन तक चल सकती हैं उसकी सांसें?

अंतरिक्ष की अनंत गहराई हर किसी हो हैरान करती है। इसके बारे में जानना जितना रोचक है, इसकी सच्चाई उतनी ही कठोर और निर्दयी है। आपने अक्सर कई साइंस-फिक्शन फिल्मों देखा होगा कि अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट किसी हादसे का शिकार हो जाते हैं और स्पेस स्टेशन से बिछड़ जाते हैं। फिल्म को आपके लिए रोचक बनाने के लिए ऐसे सीन फिल्माए जाते हैं, लेकिन अंतरिक्ष के असल हालातों में ऐसे हादसे एस्ट्रोनॉट्स के लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं होता। अंतरिक्ष में एक छोटी सी चूक पूरी टीम को मुसीबत में डाल सकती है। अगर कोई एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में अपनी टीम से बिछड़ जाए तो उसे ढूंढ पाना भी लगभग नामुमकिन होता है। यदि एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में अपने स्पेसक्राफ्ट या स्टेशन से अलग हो जाए, तो उसकी जिंदगी मिनटों में खतरे में पड़ सकती है। वैक्यूम, ऑक्सीजन की कमी और अत्यधिक तापमान में इंसान कितनी देर जीवित रह सकता है, इसका जवाब हैरान कर देने वाला है। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि यदि एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में अपने स्पेसक्रॉफ्ट या स्टेशन की बिछड़ जाए तो वह कितने दिन जिंदा रह सकता है। अंतरिक्ष में खोना मतलब क्या होता है अंतरिक्ष में खोने का मतलब है कि एस्ट्रोनॉट अपने स्पेस स्टेशन या स्पेसक्रॉफ्ट से अलग हो जाए और उसके पास सुरक्षित वापसी का कोई साधन न हो। ऐसा आमतौर पर नहीं होता, क्योंकि अंतरिक्ष यात्रा के दौरान कोई तकनीकी खराबी न आए इसके पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं, लेकिन कोई खराबी न हो या मानवीय गलती न हो इसकी गारंटी नहीं होती। अंतरिक्ष में ये चीजें हैं जान की दुश्मन अक्सर लोग सोचते हैं कि अंतरिक्ष में वैक्यूम होता है, लेकिन एस्ट्रोनॉट्स के स्पेससूट में ऑक्सीजन होता है जिसके बदौलत वे कई दिनों तक जिंदा रह सकते हैं। ये बात सच तो है, लेकिन पूरी तरह नहीं। दरअसल, अंतरिक्ष में हवा नहीं होती लेकिन यह सिर्फ एक चुनौती नहीं है। अंतरिक्ष में वैक्यूम होने के वजह से शरीर के तरल पदार्थों के उबलने का खतरा रहता है। वहीं, अंतरिक्ष में यदि सूरज की रोशनी सतह पर पड़े तो इसका तापमान 120 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है, जबकि जहां धूप न लगे वहां तापमान -100 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा होता है। यानी एस्ट्रोनॉट्स को एक ही समय में जलाने वाली गर्मी और हड्डियों को जमाने वाले छाए का ठंड झेलना पड़ता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 13:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Space Explained: अगर अंतरिक्ष की गहराई में खो जाए एस्ट्रोनॉट, तो कितने दिन तक चल सकती हैं उसकी सांसें? #TechDiary #National #Astronaut #SpaceStation #SpaceSuit #SubahSamachar