Dehradun: पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में होंगे उत्तराखंड के दो खिलाड़ी, ब्लाइंड क्रिकेट की नागेश ट्रॉफी
इस महीने 20 से 25 फरवरी तक बंगलूरू में होने वाली ब्लाइंड क्रिकेट की नागेश ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का चयन किया जा चुका है। यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम में उत्तराखंड के दो खिलाड़ी एक साथ देश के लिए खेलेंगे। दोनों खिलाड़ी देवराज पाल और गंभीर सिंह चौहान राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) के छात्र हैं। देवराज और गंभीर के कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया, ट्रॉफी से पहले 17 से 19 फरवरी तक दोनों खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे। 16 फरवरी को वह देहरादून से बंगलूरू के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वह दोनों 25 फरवरी तक आयोजित होने वाली ट्रॉफी में बंग्लादेश के खिलाफ पांच टी-20 मुकाबले में देश के लिए अपना हुनर दिखाएंगे। ये भी पढ़ेंUttarakhand:प्रदेश कीअकादमिक और सरकारी वेबसाइटों पर चीनी हमले,आईटीडीए कर रहाऑटो सिस्टम लगाने की तैयारी देवराज संस्थान के आदर्श विद्यालय में 11वीं के छात्र हैं। जबकि 12वीं के बाद गंभीर संस्थान में ही अभ्यास कर रहे हैं। गंभीर पहले भी कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना दम दिखा चुके हैं। जबकि भारतीय टीम का हिस्सा बन देवराज क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हैं। टीम में दोनों के चयन होने के बाद से संस्थान में खुशी का माहौल है।I
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 00:11 IST
Dehradun: पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में होंगे उत्तराखंड के दो खिलाड़ी, ब्लाइंड क्रिकेट की नागेश ट्रॉफी #CityStates #Dehradun #IndianCricketTeam #UttarakhandNews #NageshTrophyOfBlindCricket #SubahSamachar