Chamba News: पहली बार नवंबर में भी वाया सचे जोत मार्ग पर हो रही वाहनों की आवाजाही

चंबा। 15 अक्तूबर को अधिकारिक तौर पर यातायात के लिए बंद होने वाले सचे जोत मार्ग को लोक निर्माण विभाग ने इस बार नवंबर में भी सुचारु रखा है। इससे पांगी घाटी के लोगों को जिला मुख्यालय आने जाने में काफी सुविधा हो रही है। इस मार्ग के बंद होने पर लोगों को वाया जम्मू-कश्मीर यात्रा करनी पड़ेगी, जिससे पांगी से चंबा की दूरी लगभग 700 किलोमीटर हो जाएगी। वहीं, वाया सचे जोत मार्ग से यह दूरी करीब 177 किलोमीटर है। जोत पर भी किसी भी बर्फबारी होने की आशंका रहती है। हाल ही में बर्फबारी के बाद कुछ दिनों तक मार्ग यातायात के लिए बंद भी रहा, लेकिन विभाग ने मशीनें लगाकर मार्ग को दोबारा वाहनों के लिए सुचारु करवा दिया। 11 नवंबर तक आज से पहले कभी भी यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खुला नहीं रहा। ऐसे में पांगीवासी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्य की सराहना कर रहे हैं। जिनके प्रयासों से उन्हें नवंबर में भी वाया सचे जोत आवाजाही करने की सुविधा मिल रही है। हालांकि, अब यदि वहां बर्फबारी होती है तो शायद ही दोबारा यह मार्ग इस वर्ष यातायात के लिए खुल पाएगा। फिलहाल जब तक बर्फबारी नहीं होती, तब तक लोग यहां से वाहनों के जरिए आवाजाही कर सकेंगे। उनका पूरा प्रयास है कि पांगीवासियों को वाया सचे जोत मार्ग पर अधिक समय तक वाहनों से आवाजाही की सुविधा मिले। इसके लिए उन्होंने विभिन्न स्थानों पर मशीनें भी लगा रखी है, लेकिन अब जो बर्फबारी होगी, उसके बाद मार्ग खुलना मुश्किल होगा। रवि कुमार शर्मा, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग मंडल किलाड़

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 22:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: पहली बार नवंबर में भी वाया सचे जोत मार्ग पर हो रही वाहनों की आवाजाही #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar