Nainital News: शौचालय छात्राओं का, फोर्स कर रही प्रयोग
हल्द्वानी। कुमाऊं के एमबीपीजी कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए बने शौचालयों का पुलिस फोर्स इस्तेमाल कर रही है। उधर, एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन सफाई कर्मियों की संख्या का हवाला देकर इनकी सफाई नहीं करा रहा है। इससे छात्राओं को इन गंदे शौचालयों में जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर संक्रमण का भी खतरा बना हुआ है। एमबीपीजी कॉलेज में छात्राओं के लिए सात शौचालय बने हुए हैं। इस कॉलेज में करीब 6000 से अधिक छात्राएं पढ़ती हैं। इस हिसाब से कॉलेज में शौचालय की संख्या बहुत कम है। बनभूलपुरा के अतिक्रमण को देखते हुए पुलिस ने यहां एक बटॉलियन पीएसी को ठहराया है। यहां करीब 65 जवान रोके गए हैं। अब ये जवान भी छात्राओं के शौचालय का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में छात्राओं के सामने शौचालय स्थिति और गंभीर हो गई है। पहले से ही इन शौचालयों की सफाई कम होती है। अब यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इस कारण कई छात्राएं इन शौचालयों में नहीं जा रही हैं। क्या बोली छात्राएं - कॉलेज के शौचालय कभी-कभी साफ किए जाते हैं। पानी भी नहीं आता है। शौचालयों में अक्सर गंदगी बनी रहती है। शिवानी आर्या, छात्रा बीए तृतीय वर्षमहाविद्यालय में शौचालय अक्सर गंदे मिलते हैं। कई दिनों से पानी भी नहीं आ रहा।काम्या जोशी, छात्रा तृतीय वर्षशौचालयों की हालत ज्यादा अच्छी नहीं है। केवल विभागीय शौचालय साफ मिलते हैं। मीना बिष्ट, छात्रा बीए, प्रथम वर्षछात्रों के शौचालय भी गंदे रहते हैं। सफाई का ख्याल नहीं रखा जा रहा। दीपांशु बिष्ट, बीकॉम द्वितीय वर्षकॉलेज में छात्र-छात्राओं के शौचालय दोनों एक साथ बने हुए हैं। इन्हे भी अलग-अलग बनाया जाना चाहिए। रितिक साहू, एमए प्रथम वर्ष अपने कार्यकाल में छात्राओं के लिए अलग शौचालय बनाने का प्रयास है। बाहरी फोर्स को कॉलेज में रोका गया है, इससे गंदगी और बढ़ गई है। रश्मि लमगड़िया, छात्रसंघ अध्यक्ष एमबीपीजी कॉलेजकोट-महाविद्यालय में पांच ही सफाई कर्मचारी हैं। पुलिस की ओर से रुकवाई गई फोर्स के इस्तेमाल किए जाने से शौचालयों पर दबाव बढ़ गया है। केवल पांच सफाई कर्मचारियों के जिम्मे सफाई का काम होने से दिक्कतें आ रही हैं। नए स्वच्छकारों की नियुुक्ति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।डॉ. एनएस बनकोटी, प्राचार्य एमबीपीजी कॉलेजकोटछात्रसंघ चुनाव के दौरान कॉलेज में पीएसी को रोका गया था। पीएसी को वहां से हटाने के लिए कहा गया था। अगर पीएसी नहीं हटी है तो उसे तत्काल हटाया जाएगा। पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:49 IST
Nainital News: शौचालय छात्राओं का, फोर्स कर रही प्रयोग #Haldwani #SubahSamachar