Kangra News: पौंग में विदेशी परिंदों की दस्तक, सुरक्षा के लिए 15 टीमें गठित
सर्दी का मौसम शुरू होते ही पौंग में पहुंचे 24 प्रजातियों के 8,510 प्रवासी पक्षीसंवाद न्यूज एजेंसीबरियाल (कांगड़ा)। सर्दी का मौसम शुरू होते ही जिला कांगड़ा की पौंग झील में विदेशी पक्षियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। वन्य प्राणी विभाग की हाल ही में हुई शुरुआती गणना के मुताबिक झील में 24 प्रजातियों के 8,510 प्रवासी पक्षी पहुंच चुके हैं। ये मेहमान परिंदे मध्य एशिया, साइबेरिया, चीन, मंगोलिया इत्यादि ठंडे देशों से यहां आते हैं और दिसंबर माह तक यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है। मार्च महीने तक ये विदेशी मेहमान वापस लौट जाएंगे। वन्य प्राणी परिक्षेत्र नगरोटा सूरियां की अधिकारी सरिता ने बताया कि विदेशी परिंदों की सुरक्षा के लिए 15 टीमों का गठन किया गया है, जो इनके अवैध रूप से होने वाले शिकार पर रोक लगाएंगी। प्रवासी पक्षियों की प्राथमिक गणना में 24 प्रजातियों के 8,510 प्रवासी पक्षी झील में दस्तक दे चुके हैं। इनमें बार हेडेड गीज, कॉमन कूट, पौचार्ड, कॉमन टील और नॉदर्न पैंटैल प्रजाति के सबसे अधिक प्रवासी पक्षी झील में पहुंचे हैं। झील में सबसे अधिक बार हैडेड गूज प्रवासी पक्षी पहुंचते हैं, जबकि यूरेशियन कूट, ग्रेलैग गूज, उत्तरी सींखपर, छोटी मुर्गाबी इत्यादि बड़ी संख्या में दिखाई देते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 18:08 IST
Kangra News: पौंग में विदेशी परिंदों की दस्तक, सुरक्षा के लिए 15 टीमें गठित #ForeignBirdsArriveInPong #15TeamsFormedForProtection #SubahSamachar
