MEA: दो दिवसीय दौरे पर बीजिंग जाएंगे विदेश सचिव विक्रम मिस्री, पिछले हफ्ते अजीत डोभाल ने की थी चीन की यात्रा

विदेश सचिव विक्रम मिस्री रविवार से दो दिवसीय यात्रा पर बीजिंग जाएंगे। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने गुरुवार को बताया कि विक्रम मिस्री विदेश सचिव स्तरीय बैठक के लिए चीन का दौरा कर रहे हैं। इस इस बैठक का महत्व राजनीतिक, आर्थिक और भारत-चीन संबंधों के लिए अगले कदमों पर चर्चा करना है। पिछले हफ्ते राष्ट्री सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने बीजिंग का दौरा किया था। उन्होंने सीमा विवाद को लेकर विशेष प्रतिनिधि (एसआर) संवाद में चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की थी। विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "विदेश सचिव विक्रम मिस्री 26 और 27 जनवरी को बीजिंग के दौरे पर होंगे। वे वहां विदेश सचिव स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे। एसआर संवाद को पुनर्जीवित करने का निर्णय 23 अक्टूबर को रूस के कजान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच एक बैठक में लिया गया था। पूरे 50 मिनट की इस बैठक में पीएम मोदी ने मतभेदों और विवादों को ठीक से संभालने और उन्हें सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति भंग नहीं करने देने के महत्व पर जोर दिया था।" अजित डोभाल और वांग यी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा, नदी डेटा साझाकरण और सीमा व्यापार को फिर से शुरू करने और सीमा पार सहयोग के लिए सकारात्मक दिशा में काम करने पर भी ध्यान केंद्रित किया। पिछले हफ्ते विदेश मंत्री एसय जयशंकर ने कहा था कि भारत-चीन संबंध 2020 के बाद की सीमा स्थिति से उत्पन्न होने वाली जटिलताओं से खुद को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों देशों के संबंधों के विकास पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। पिछले साल मॉरीशस और बांग्लादेश का दौरा किए थे विक्रम मिस्री इससे पहले विक्रम मिस्री पिछले साल दिसंबर महीने में मॉरीशस का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम से मुलाकात की थी। उन्होंने पीएम रामगुलाम को भारत दौरे का निमंत्रण दिया। मिस्री ने अपनी इस यात्रा के दौरान मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल, उप प्रधानमंत्री पॉल बेरेंजर और मॉरीशस के विदेश मंत्री धनंजय रामफुल से मुलाकात की थी। इससे पहले बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं पर हो रहे हिंसा को लेकर बांग्लादेश का दौरा किया था। उन्होंने इस दौरे के दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और विदेश मामलों के सलाहकार मो. तौहीद हुसैन से मुलाकात की थी। इसी के साथ मिस्री पांच अगस्त को प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार पलटने वाले आंदोलन के बाद बांग्लादेश की यात्रा पर जाने वाले पहले आला अधिकारी रहें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2025, 18:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MEA: दो दिवसीय दौरे पर बीजिंग जाएंगे विदेश सचिव विक्रम मिस्री, पिछले हफ्ते अजीत डोभाल ने की थी चीन की यात्रा #IndiaNews #National #VikramMisri #Mea #SubahSamachar