Noida News: सीबीएसई की राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में विदेशी शूटर भी लगाएंगे निशाना

अंडर-11, 17 व 19 आयु वर्ग में 11 से 15 सितंबर तक होगा आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसी ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो की धरती पर पहली बार सीबीएसई राष्ट्रीय शूटिंग रेंज प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इसमें देश के साथ साथ विदेशी निशानेबाज भी एक साथ निशाना लगाते हुए नजर आएंगे। प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में अंडर-11, 17 व 19 आयु वर्ग में निशानेबाज पदक के लिए निशाना लगाएंगे। प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर स्वर्णनगरी स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में 11 से 15 सितंबर तक होगा। निशानेबाज व ऑफिशियल की रहने व खानपान की व्यवस्था आयोजकों की ओर से रहेगी। प्रतियोगिता से जुड़ी जानकारियां बृहस्पतिवार को स्कूल में आयोजित प्रेसवार्ता में स्कूल की प्रधानाचार्य मीता भंडुला ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में आठ जोन से सीबीएसई क्लस्टर शूटिंग रेंज प्रतियोगिता में 1200 विजेता भाग लेंगे। उनके साथ 230 ऑफिशियल शिरकत करेंगे। हाई-टेक अत्याधुनिक सुविधाओं के हो रही प्रतियोगिता में देशभर से 139 स्कूलों से शूटर भाग ले रहे है। इसमें सेंट्रल जोन से 120, वृहत जोन से 132, नॉर्थ जोन 2 से 132, नॉर्थ जोन 1 से 135, साउथ जोन-2 से 180, साउथ जोन 1 से 120, ईस्ट जोन से 123 और अन्य जोनों से कुल करीब 1200 खिलाड़ी निशाना लगाएंगा।प्रतियोगिता में देश के निशानेबाज सिंगापुर मलेशिया. जापान, दुबई आदि देशों के साथ निशानेबाजों के साथ शूटिंग करते हुए नजर आएंगे। स्कूल की स्पोर्ट्स एचओडी नीरज सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में निशानेबाज 10 मीटर राइफल व 10 मीटर पिस्टल में निशाना लगाएंगा। इसमें 12 इवेंट्स खिलाड़ी भाग लेंगे। ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग सिस्टम लागू किया गया है ताकि शूटर अपनी सुविधा प्रतियोगिता का समय चुन सकेगा। प्रतियोगिता में शूटर अंतरराष्ट्रीय मानकोें के अनुरूप इलेक्ट्रॉनिक टारगेट्स पर निशाना लगाएगा। इस प्रतियोगिता में पहली बार 10 एक्स टेक सोल्यूशन सॉफ्टवेयर डिजाइन का प्रतियोगिता किया जाएगा। इस प्रणाली के माध्यम से परिणाम पूरी तरह से ऑनलाइनल और लाइव उपलब्ध होंगे। ----------खेल मंत्री करेंगे शुभारंभ नीरज सिंह ने बताया कि 11 से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव के द्वारा किया जाएगा। वहीं, 15 सितंबर को समापन समारोह यूपी की उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय निशानेबाजों को हौसला अफजाई करेंगे। प्रेसवार्ता में ओलंपियन शूटर व मुख्य तकनीकी निदेशक दीपक कुमार ने भी तकनीकी व्यवस्थाओं पर जानकारी साझा की और कहा कि यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर होगी। जेपी ग्रुप के जनरल मैनेजर आनंद कुमार ने कहा कि यह आयोजन जेपी समूह की खेल एवं शिक्षा में उत्कृष्टता की परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रमाण है। इसके माध्यम से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारियों के लिए एक बेहतर मंच मिलेंगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 18:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सीबीएसई की राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में विदेशी शूटर भी लगाएंगे निशाना #ForeignShootersWillAlsoAimInCBSE'sNationalShootingCompetition #SubahSamachar