PHOTOS: विदेशी पर्यटकों ने चखा भारतीय दाल-चावल का स्वाद, दिल से की तारीफ और UP Police को बोला धन्यवाद
गंगा यात्रा कर रहे विदेशी पर्यटकों ने बिजनौर के बालावाली में दाल-चावल का स्वाद चखा। जो कि इस भारतीय खाने की तारीफ करना नहीं भूले और स्वाद के कायल हो गए। खाना खाने के बाद पुलिस को धन्यवाद बोलकर आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए। बुधवार को बालावाली चौकी के पास गंगा घाट पर एक नाव आकर किनारे लगी। जिसमें सवार फ्रांस के रहने वाले एलक्स और मरीना ने बालावाली पुलिस चौकी पहुंचकर खाना खाने की इच्छा जाहिर की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 17:55 IST
PHOTOS: विदेशी पर्यटकों ने चखा भारतीय दाल-चावल का स्वाद, दिल से की तारीफ और UP Police को बोला धन्यवाद #CityStates #Bijnor #ForeignTourist #Dal-rice #Indian #Yatra #GangaGhat #SubahSamachar