Agra News: अब शहर में शादी करेंगे विदेशी, इंडो-वेस्टर्न तर्ज पर होंगे समारोह

आगरा। फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में इंटरनेशनल वेडिंग समिट में देश-विदेश के वेडिंग-इवेंट प्लानर और होटल कारोबारी जुटे। यहां पर इंटरनेशनल डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। आगरा में विदेशी भी शादी करने आएंगे और इंडो-वेर्स्टन तर्ज पर समारोह होगा। इंटरनेशनल वेडिंग सिटी के तौर पर आगरा को विकसित करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भी भेजा है। टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा के अध्यक्ष अमूल्य कक्कड़ ने बताया समिट में इटली, थाईलैंड, कतर, वियतनाम, संयुक्त अरब अबीरात, श्रीलंका समेत 10 देश के वेडिंग और इवेंट प्लानर शामिल हुए हैं। इनको ताजमहल, आगरा किला, एत्माउद्दौला, ताज खेमा, रामबाग पार्क, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी, बटेश्वर समेत कई ऐतिहासिक-धार्मिक धरोहर और होटलों का भ्रमण कराया है। ये अपने देश में जाकर आगरा में शादी करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। अभी 3 रात और चार दिन का वेडिंग प्लान तैयार किया है, जिसमें वैदिक शादी, भारतीय पहनावा-खानपान समेत उनके देश की संस्कृति और रीति-रिवाज का समावेश होगा। रजनी नायर देब ने कहा कि आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्तर के होटल, एक्सप्रेस वे और ऐतिहासिक-धार्मिक लोकेशन भी हैं। इसको इंटरनेशनल वेडिंग इंडस्ट्रीज के तौर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आगरा देश-दुनिया में प्रसिद्ध है। विदेशियों को भारतीय संस्कृति लुभाती है। ऐसे में इंटरनेशनल वेडिंग इंडस्ट्रीज की अपार संभावनाएं हैं। इसको बढ़ावा देने के लिए सरकार भी प्रयास करेगी। कार्यक्रम में राजेश चक्रवर्ती, संपीपन घोष, युवराज नेगी, ऋतुरात खन्ना आदि ने विचार रखे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: अब शहर में शादी करेंगे विदेशी, इंडो-वेस्टर्न तर्ज पर होंगे समारोह #ForeignersWillNowMarryInTheCity #WithCeremoniesBasedOnIndo-WesternLines. #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar