Mandi News: करसोग में वन विभाग के चपरासी ने क्वार्टर में लगाई फांसी
करसोग (मंडी)। वन विभाग में कार्यरत चपरासी ने करसोग में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक वन विभाग की रिहायशी कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने क्वार्टर में फंदा लगा लिया। व्यक्ति की पहचान चुन्नी लाल (47) पुत्र बसंत लाल गांव चरखड़ी करसोग के रूप में हुई है। चुन्नी लाल करीब 12-13 साल से डीएफओ ऑफिस करसोग में चपरासी पद पर कार्यरत था। वह फारेस्ट कॉलोनी में 19 वर्षीय बेटे के साथ रह रहा था। रविवार रात को चुन्नी लाल बेटे के साथ देर रात 12 बजे तक हीटर के पास बैठा रहा। बाद में पिता और बेटा अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। सोमवार सुबह जब 11 बजे तक चुन्नी लाल ने कमरा नहीं खोला तो बेटे ने इसकी सूचना करसोग थाना को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पाया कि चुन्नी लाल पंखे के कुंडे से रस्सी लगाकर लटका था। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल करसोग भेज दिया है। थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी करसोग गीतांजलि ने मामले की पुष्टि की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 22:36 IST
Mandi News: करसोग में वन विभाग के चपरासी ने क्वार्टर में लगाई फांसी #Mandi #MandiNews #Sucide #Hanging #SubahSamachar