Nainital: जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग तैयार, कॉर्बेट पार्क ने फायर सीजन के लिए जारी किया बजट

पिछले साल जंगलों में लगी आग की वजह से हजारों हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा था। इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा में जनहानि भी हुई थी। पिछले साल से सबक लेते हुए इस बार वन विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ने आग से बचाव के लिए बजट भी जारी किया है, ताकि समय रहते त्वरित कार्यवाही की जा सके। 15 फरवरी से 15 जून तक फायर सीजन चलेगा। जंगलों को आग से बचाने के लिए सीटीआर प्रशासन ने फायर लाइन की झाड़ियों को काट दिया है, इनके सूखने पर नियंत्रित तरीके से इन्हें जलाया जाएगा। पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि एक हजार से अधिक फायर वॉचरों को भर्ती किया जा रहा है। सभी फायर वॉचरों की भर्ती में ईडीसी गांव के ग्रामीणों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, जंगल में वन मोटर मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि आग लगने के बाद फायर वॉचर व वन कर्मी समय रहते मौके पर पहुंचे सकें। उन्होंने बताया कि सीटीआर के अलावा रामनगर वन प्रभाग और तराई पश्चिमी वन प्रभाग में मौजूद सभी क्रू स्टेशनों को दुरुस्त किया गया है। आग बुझाने के सभी उपकरण क्रू स्टेशनों में उपलब्ध कर दिए गए है। जंगलों को आग से बचाने के लिए सीटीआर की ओर से सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। क्रू स्टेशनों को दुरुस्त कर उनमें आग बुझाने के उपकरणों को रखा गया है ताकि समय रहते जरूरी कार्यवाही की जा सके। - राहुल मिश्रा, उपनिदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 13:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital: जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग तैयार, कॉर्बेट पार्क ने फायर सीजन के लिए जारी किया बजट #CityStates #Nainital #RamnagarForestFireNews #RamnagarNews #UttarakhandNews #SubahSamachar