Lakhimpur Kheri: वन विभाग की टीम ने बरेली जा रहे खैर की लकड़ी लदे ट्रक को पकड़ा, चालक-हेल्पर हिरासत में
लखीमपुर खीरी में वन विभाग की टीम ने शनिवार सुबह निघासन-पलिया स्टेट हाईवे पर खैर की लकड़ी से लदे एक ट्रक को पकड़ा। यह लकड़ी बरेली के बहेड़ी ले जाई जा रही थी। पुलिस ने ट्रक चालक और हेल्पर को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताच की जा रही है। दक्षिण निघासन रेंज के रेंजर गजेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई। बौधिया क्रेशर के पास निघासन–पलिया मार्ग पर खैर की लकड़ी से भरा 14 टायरा ट्रक पकड़ा गया। वन विभाग की जांच में सामने आया कि ट्रक में अवैध रूप से खैर की लकड़ी लदी हुई थी। जो जनपद बरेली के बहेड़ी के लिए जा रही थी। लकड़ी को तिरपाल से छिपाया गया था। यह भी पढ़ें-बरेली में बवाल:नमाज खामोशी से हो गई तो किसके इशारे पर हुई हिंसा मास्टरमाइंड कौन पथराव-लाठीचार्ज की कहानी वहीं पकड़े गए ड्राइवर और उसके साथी युवक की पहचान शाकिर पुत्र जाकिर निवासी अतरिया और सचिन पुत्र राम लोटन निवासी पंडित पुरवा, हरगांव जनपद सीतापुर के रूप में हुई है। दोनों से पूछताछ जारी है। रेंजर ने बताया कि लकड़ी कहां से और किसके द्वारा काटी गई, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 12:59 IST
Lakhimpur Kheri: वन विभाग की टीम ने बरेली जा रहे खैर की लकड़ी लदे ट्रक को पकड़ा, चालक-हेल्पर हिरासत में #CityStates #LakhimpurKheri #TimberSmuggling #KhairWood #ForestDepartment #SubahSamachar