Ludhiana News: कादिया के जंगल में मिला सड़ा-गला शव, कुत्ते नोचते मिले, पेड़ से लटकती मिली रस्सी

लुधियाना के लाडोवाल इलाके में स्थित गांव कादिया के जंगल से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव पूरी तरह से गल सड़ चुका है। शव का पता उस समय चला जब जंगलात विभाग की टीम गश्त कर रही थी। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। थाना लाडोवाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना लाडोवाल के एसएचओ इंस्पेक्टर जगदेव सिंह ने बताया कि जंगलात विभाग की टीम शनिवार को कादिया जंगल में गश्त कर रही थी। इसी दौरान वहां काफी संख्या में कुत्ते दिखे। वह शव नोच रहे थे। पहले तो टीम ने सोचा कि कोई जानवर मरा पड़ा है लेकिन नजदीक जाकर देखा तो कंकाल पड़ा था। इंस्पेक्टर जगदेव सिंह ने बताया कि वहां पेड़ पर एक रस्सी भी लटकती मिली है। शव करीब एक महीने पुराना लगता है। शव कंकाल में तब्दील हो चुका है। इस कारण व्यक्ति की पहचान करना मुश्किल है। इंस्पेक्टर जगदेव ने बताया कि शव के पास से एक रस्सी भी मिली है। मरने वाले ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई, अभी जांच का विषय है। शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 19:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: कादिया के जंगल में मिला सड़ा-गला शव, कुत्ते नोचते मिले, पेड़ से लटकती मिली रस्सी #Crime #Chandigarh #Punjab #Ludhiana #ForestDepartment #LudhianaCrimeNews #LudhianaPolice #LudhianaNews #LudhianaLatestNews #LudhianaNewsToday #SubahSamachar