Una News: ऊना में फर्जीवाड़ा, फर्जी निकले आयुष्मान के 69 कार्ड, विजिलेंस में मामला दर्ज

हिमाचल प्रदेश के ऊना में आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा हुआ है। विजिलेंस जांच में 69 लोगों के कार्ड फर्जी पाए गए हैं। 45 कार्ड आरोग्य मित्र जबकि 24 कार्ड अलग-अलग आईडी से बनाए गए हैं। मामला सामने आने के बाद विजिलेंस ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। इसमें किसी गिरोह के शामिल होने की आशंका से भी विजिलेंस इनकार नहीं कर रही है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस को एक शिकायत मिली थी। महिला शिकायतकर्ता ने निजी अस्पताल के प्रबंधक पर फर्जी कार्ड बनाने का आरोप लगाया था। शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने जांच शुरू की। निजी अस्पताल और संबंधित विभाग से रिकॉर्ड लिया गया। इसमें फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया।जांच में विजिलेंस ने उक्त कार्ड धारकों को भी शामिल किया। इन्होंने बताया कि उनके कार्ड बने हुए हैं। इसके बावजूद निजी अस्पताल प्रबंधक ने उनसे अवैध तरीके से पैसे वसूल किए। एएसपी विजिलेंस धर्म चंद वर्मा ने बताया कि निजी अस्पताल के प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में लगभग पांच लाख पात्र परिवार हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: ऊना में फर्जीवाड़ा, फर्जी निकले आयुष्मान के 69 कार्ड, विजिलेंस में मामला दर्ज #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Una #FakeAyushmanYojanaCard #ForgeryUna #AyushmanCardForgery #UnaNews #SubahSamachar