Gorakhpur News: बीआरडी में ढाई घंटे बंद रहा पर्चा काउंटर, मरीजों ने किया हंगामा

बीआरडी मेडिकल कालेज में बृहस्पतिवार को सुबह ढाई घंटे तक पर्चा काउंटर बंद होने से मरीज और उनके तीमारदार परेशान रहे। धीरे-धीरे काउंटर पर लंबी लाइन लग गई। इस पर मरीजों और उनके तीमारदारों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी ली तो पता चला कि केबल फाल्ट होने की वजह से बिजली सप्लाई बाधित हो गई थी। इसके बाद किसी तरह फाल्ट बना तब जाकर पर्ची कटनी शुरू हुई। लेकिन, इन सबके बीच कई मरीज बिना इलाज कराए ही लौट गए थे। जानकारी के मुताबिक, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ओपीडी में मरीजों के पंजीकरण के लिए आठ काउंटर बनाए गए हैं। इन्हीं काउंटर पर मरीजों का रजिस्ट्रेशन होता है। सुबह 10 बजे अचानक बिजली कट गई। लाइन में लगे मरीजों और तीमारदारों लगा कि अभी कुछ ही देर में बिजली आ जाएगी। लेकिन, आधे घंटे बाद जब बिजली नहीं आई तो लोगों का धैर्य जवाब देने लगा। इस पर लोगों ने विरोध शुरू किया तो उन्हें बताया गया कि केबल फाल्ट होने की वजह से सप्लाई बाधित है। कुछ समय लगेगा। धीरे-धीरे मरीजों और तीमारदारों की संख्या बढ़ती गई और 12:30 बजे तक लंबी लाइन लग गई। लेकिन, ढाई घंटे तक पर्ची नहीं बन सकी। इस पर मरीजों ने हंगामा शुरू कर दिया। इलाज के लिए आए शुमभ ने बताया कि जब तक पर्ची बनी, तब तक सीनियर डॉक्टर उठ चुके थे। मजबूरी में जूनियर डॉक्टरों को दिखाना पड़ा। काउंटर बंद होने के कारण कई जिलों से आए मरीज सीनियर डॉक्टरों को नहीं दिखा सके। कई मरीज बिना दिखाए ही लौट गए। वहीं, हंगामे की सूचना पर अस्पताल प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और मरीजों को समझाया। तब जाकर मरीज शांत हुए। नेहरु अस्पताल के एसआईसी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि केबल फाल्ट होने की वजह से बिजली की सप्लाई बाधित थी। जैसे ही फाल्ट सही हुआ है मरीजों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 16:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: बीआरडी में ढाई घंटे बंद रहा पर्चा काउंटर, मरीजों ने किया हंगामा #CityStates #Gorakhpur #CreatedRuckus #BrdPatients #PatientsCreatedRuckus #Brd #गोरखपुरमेडिकलकॉलेज #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestNews #SubahSamachar