UP: प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में बढ़ सकता है फॉर्म का शुल्क, ऐसे मिलेगी मिलेगी विद्यालय की पूरी जानकारी
Prabhu Narayan Government Inter College: रामनगर के प्रभुनारायण राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव की संभावना है। कॉलेज प्रबंधन ने प्रवेश फॉर्म में बदलाव की योजना बनाई है, जिससे छात्रों और अभिभावकों को पांच पन्ने के प्रवेश फॉर्म में विद्यालय और सुविधाओं की जानकारी मिल जाएगी। प्रधानाचार्य डॉ. प्रभास कुमार झा ने बताया कि फॉर्म में नए प्रवेशार्थियों को विद्यालय, विषयवार शिक्षकों की जानकारी, शैक्षणिक सुविधाओं और कक्षावार फीस की जानकारी विस्तार से दी जाएगी। फॉर्म में कुछ नए खंड भी जोड़े जा सकते हैं, जिससे छात्रों को अपनी अतिरिक्त जानकारी और उपलब्धियों को साझा करने का अवसर मिल सके। प्रबंध समिति की बैठक में अंतिम फैसला : प्रवेश फॉर्म के मूल्य के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, इस बार प्रवेश फॉर्म शुल्क में थोड़ी वृद्धि हो सकती है। पहले एक से दो पन्ने का प्रवेश फॉर्म 80 रुपये में मिलता था, इस बार 100 रुपये तक हो सकता है। फॉर्म शुल्क में वृद्धि का अंतिम निर्णय कॉलेज की प्रबंध समिति की बैठक में लिया जाएगा, जो अगले सप्ताह होने की संभावना है। बैठक में प्रबंधन समिति प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित सभी पहलुओं पर विचार करेगी और अंतिम निर्णय लेगी। कॉलेज प्रबंधन प्रवेश प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 16, 2025, 07:06 IST
UP: प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में बढ़ सकता है फॉर्म का शुल्क, ऐसे मिलेगी मिलेगी विद्यालय की पूरी जानकारी #CityStates #Varanasi #PrabhuNarayanGovernmentInterCollege #EducationNews #VaranasiNews #SubahSamachar