Noida News: पूर्व बसपा विधायक सत्यवीर गुर्जर भाजपा में शामिल
पूर्व बसपा विधायक सत्यवीर गुर्जर भाजपा में शामिलपूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी डाढ़ा समेत कई अन्य नेताओं ने भी थामा पार्टी का दामनमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। एक बार फिर भाजपा का कुनबा बड़ा हो गया है। रविवार को मेरठ में प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और क्षेत्रीय संगठन मंत्री मोहित बेनीवाल के नेतृत्व में दादरी के पूर्व विधायक सत्यवीर गुर्जर और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी डाढ़ा समेत 10 नेताओं ने भाजपा का दमन थाम लिया। दूसरी पार्टियों से लगातार बड़े नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं।गौतमबुद्ध नगर सांसद महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर और तीनों विधायक और दो एमएलसी भाजपा के हैं। ऐसे में दूसरी पार्टियों में भाजपा के यह नेता सेंध लगा रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री वेदराम भाटी समेत बसपा के कई दिग्गज नेता भाजपा में शामिल हो गए थे। विधानसभा चुनाव के दौरान ही सपा नेता और एमएलसी नरेंद्र भाटी भी समर्थकों समेत भाजपा में आ गए थे। रविवार को सत्यवीर गुर्जर और बसपा से विधानसभा चुनाव लड़े नरेंद्र भाटी डाढ़ा को प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और क्षेत्रीय मंत्री मोहित बेनीवाल के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण की। इस मौके जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी और अन्य गणमान्य नेता मौजूद रहे।---अभी और कई नेता होंगे शामिलदूसरी पार्टियों में कई नेताओं को मनमाफिक जिम्मेदारी नहीं मिलने से जल्द ही भाजपा का दामन थामेंगे। एक पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत कई और नेता लाइन में हैं और मौका मिलते ही भाजपा का दामन थाम लेंगे। इन नेताओं का मानना है कि अभी भाजपा मजबूत है और इसी में भविष्य है, इसलिए कई बड़े नेता चुनाव से पहले ही पार्टी में शामिल हो जाएंगे।----मतभेद भुलाकर चुनाव में लगें पदाधिकारी-कार्यकर्ता : धीरेंद्र सिंहबिलासपुर (संवाद)। नगर पंचायत चुनाव में भाजपा किसान मोर्चा ने रविवार बिलासपुर में एक सम्मेलन हुआ। इसमें जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने लोगों से आह्वान किया कि निकाय चुनाव सिर पर है, ऐसे में पार्टी जिस प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारे उसके पक्ष में मतदान कर विजयी बनाए। पदाधिकारी और कार्यकर्ता आपसी मनमुटाव को दूर करें और एक साथ आगे बढ़े। भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे तो क्षेत्र का विकास होगा। इस मौके पर दूसरी पार्टियों से भाजपा में शामिल हुए नेताओं को विधायक ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके प्रदीप गोयल, अमित भाटी, नगर पंचायत अध्यक्ष साबिर कुरैशी, अनुपम तायल, विपिन चौहान, चंद्रपाल किसान मोर्चा, ममता शर्मा, सुधीर नागर, राकेश शर्मा और हरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 16:42 IST
Noida News: पूर्व बसपा विधायक सत्यवीर गुर्जर भाजपा में शामिल #FormerBSPMLASatyaveerGurjarJoinsBJP #SubahSamachar