Uttarakhand: उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट का निधन, लंबे समय से थे बीमार
उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्वकैबिनेट मंत्रीदिवाकर भट्ट का आजनिधन हो गया। वहलंबे समय से बीमार थे। आज शाम को उन्होंने अपने आवास परअंतिम सांस ली। बता दें कि दिवाकर भट्ट उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी कार्यकर्ताओं में रहे हैं। उत्तराखंड क्रांति दल (यकूेडी) के संस्थापकों में से एक थे। उन्होंने लंबे समय तक इसी दल के सदस्य रहकर राज्य स्थापना आंदोलन का नेतृत्व किया। बाद में वह भाजपा में शामिल हुए थे। वे विधायक भी रहे हैं। इसके बाद वह वापस यूकेडी में लौटे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 17:16 IST
Uttarakhand: उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट का निधन, लंबे समय से थे बीमार #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandKrantiDal #DiwakarBhattPassedAway #DiwakarBhatt #SubahSamachar
