UP: ठेकेदारी के विवाद में पूर्व चेयरमैन ने किया छात्रा को अगवा... सपा नेता पर रिपोर्ट, पुलिस की चुप्पी पर सवाल
मैनपुरी के भोगांव थाना इलाके से छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि नगर पंचायत कंपिल (फर्रुखाबाद) के पूर्व चेयरमैन और सपा नेता उदयपाल यादव ने ठेकेदारी के लेनदेन के विवाद में छात्रा का अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से छात्रा को लखनऊ से खोज निकाला है। हालांकि, आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। जनपद मैनपुरी थाना भोगांव के पथरिया मोहल्ला निवासी मंगलम मिश्रा ने नगर पंचायत कंपिल के पूर्व चेयरमैन उदयपाल यादव पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 6:15 बजे उसकी बहन ऐश्वर्या मिश्रा उर्फ दुर्गा कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी। वह बैंक ऑफ इंडिया के पास पहुंची तभी सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में आए उदयपाल यादव और उनके दो साथियों ने छात्रा को जबरन गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर लिया। मंगलम मिश्रा का आरोप है कि अपहरण के बाद आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल के जरिये परिजनों से बात कर छात्रा के अपहरण की पुष्टि भी की। उन्होंने बताया कि उनका पूर्व चेयरमैन उदयपाल यादव से ठेकेदारी के लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है जिसकी रंजिश में यह घटना अंजाम दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 13:38 IST
UP: ठेकेदारी के विवाद में पूर्व चेयरमैन ने किया छात्रा को अगवा... सपा नेता पर रिपोर्ट, पुलिस की चुप्पी पर सवाल #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #Farrukhabad #FarrukhabadPolice #KidnapInFarrukhabad #SubahSamachar