Himachal Pradesh : पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार बोले- ज्योतिष का बोला सच होता तो आज इस दुनिया में नहीं होता

स्वामी विवेकानंद के पदचिह्नों पर चलकर योग पर विश्वास रखने वाले स्वस्थ जीवन के धनी पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने शक्रवार को अपना 92वां जन्मदिन मनाया। चेहरे पर लालगी लिए शांता कुमार ने कभी भी अपनी उम्र पर बुढ़ापा हावी नहीं होने दिया। अपनी सेहत का श्रेय शांता ने स्वस्थ भोजन और योग को दिया। शांता कुमार ज्योतिषियों और ग्रहों की बातों पर भी कम विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि एक ज्योतिषी ने उनकी उम्र 73 साल बताई थी। लेकिन उन्होंने इस बात पर कभी विश्वास नहीं किया। यह बात उन्होंने अपनी पत्नी को भी नहीं बताई थी। वह करीब 75 साल के हुए थे तो इसका जिक्र पत्नी से किया था। अपने जन्मदिन की एक और बात साझा करते हुए शांता ने कहा कि वह 1980 के बाद दिल्ली से मुंबई विमान में जा रहे थे। उस दिन उनका जन्मदिन था। लेकिन जहाज के चलने से पहले अचानक पहले अनाउंसमेट हुई कि सौभाग्य की बात है कि हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार उनके विमान में यात्रा कर रहे है और उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई। यह सुन कर वह हैरान हुए थे। तब उन्हें पेन गिफ्ट में दिया गया था। शांता का कहना है कि भगवान के आशीर्वाद से उन्हें हर कुछ मिला है। जो मिला उसमें खुशी रही और जो चला गया उसका कभी गम नहीं किया। शांता कुमार ने कहा कि उनकी इच्छा है कि भाजपा हिमाचल के साथ पालमपुर जरूर जीते।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 20:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Pradesh : पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार बोले- ज्योतिष का बोला सच होता तो आज इस दुनिया में नहीं होता #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Kangra #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #FormerCmShantaKumar #SubahSamachar