Wrestling Exclusive: जो ओलंपिक पदक लेकर आए वे नेशनल से क्यों भागेंगे? जानें पहलवानों को मिला किस-किस का साथ

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई भारतीय पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं। जंतर-मंतर में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इन पहलवानों में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, अंशु मलिक और साक्षी मलिक भी शामिल हैं। पहलवानों का कहना है कि बृजभूषण मनमाने तरीके से संघ को चला रहे हैं। संघ में उनके जैसे लोगों की भरमार है, जो लड़कियों का शोषण करते हैं। कई पुरुष कोच भी लड़कियों और महिला कोच का शोषण करते हैं। पहलवानों ने यह भी दावा किया कि उनके पास पांच से छह ऐसी खिलाड़ी हैं, जिनके साथ ऐसा हुआ है। यह साबित करने के लिए उनके पास सबूत भी हैं, लेकिन वह सबूतों को सार्वजानिक नहीं करना चाहते हैं। पहलवानों का कहना है कि जह तक बृजभूषण सिंह का इस्तीफा नहीं होता है, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। वह इस मामले को कोर्ट तक लेकर जाएंगे और बृजभूषण सिंह को जेल भिजवाकर रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 17:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Wrestling Exclusive: जो ओलंपिक पदक लेकर आए वे नेशनल से क्यों भागेंगे? जानें पहलवानों को मिला किस-किस का साथ #Sports #National #Wrestling #SubahSamachar