Delhi: पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ खान गिरफ्तार, पुलिस से गलत व्यवहार व सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप
शाहीन बाग थाना पुलिस ने ओखला से कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया है। आसिफ पर पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दक्षिण पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि शाहीन बाग थाना पुलिस बुधवार दोपहर वाहन चोरी के मामले में नई बस्ती, शाहीन बाग में सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही थी। इसी दौरान मौके पर आरोपी आसिफ मोहम्मद खान पहुंच गया और पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। इसके बाद शाहीन बाग थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 23:10 IST
Delhi: पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ खान गिरफ्तार, पुलिस से गलत व्यवहार व सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप #CityStates #DelhiNcr #AsifMuhammadKhan #DelhiPolice #Congress #SubahSamachar