Panchkula News: सब्जियों के बढ़ रहे रेटों पर पूर्व पार्षद का अनोखे अंदाज में प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी बठिंडा। राज्य में लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दामों को लेकर वीरवार को लाइनपार क्षेत्र के पूर्व पार्षद विजय कुमार ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन करके विरोध जाहिर किया।इस मौके पूर्व पार्षद विजय ने कहा कि आए दिन पंजाब में सब्जियों के रेट बढ़ रहे हैं, जिस कारण आम आदमी को दो समय की सब्जी खाना मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा आम आदमी की जेब बजट से ज्यादा ढीली हो रही है। पूर्व पार्षद ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाली में कच्ची सब्जियां रखकर प्रदर्शन किया। पूर्व पार्षद ने कहा कि राज्य सरकार बढ़ रही महंगाई की तरफ ध्यान नहीं दे रही। आम जनता के साथ-साथ किसानों की भी लूट हो रही है। जो किसान मंडियों में कम दाम में अपनी सब्जी बेच रहा है, उसे मार्केट में ज्यादा रेट पर बेचा जा रहा है। पूर्व पार्षद ने मांग की कि रोजमर्रा की वस्तुओं को लेकर महंगाई पर कंट्रोल किया जाना चाहिए ताकि आम आदमी पार्टी की सरकार में आम आदमी आसानी के साथ दो वक्त की रोटी खा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 20:04 IST
Panchkula News: सब्जियों के बढ़ रहे रेटों पर पूर्व पार्षद का अनोखे अंदाज में प्रदर्शन #FormerCouncillor'sUniqueProtestAgainstRisingVegetablePrices #SubahSamachar
