Mandi News: पूर्व सीपीएस ने दिए सड़कों को तेजी से बहाल करने के निर्देश
सुंदरनगर (मंडी)। बरसात से सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कें बाधित हो गई हैं। डंगे गिर गए और कई मकानों पर खतरा मंडरा रहा है। आम जनता को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने सुंदरनगर स्थित अपने कार्यालय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर नुकसान की रिपोर्ट ली और प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बहाली कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता रोशन लाल ठाकुर को क्षतिग्रस्त मार्गों को युद्धस्तर पर बहाल करने के निर्देश दिए। बता दें कि चौकी-कमांद-सेगल सड़क पर चिहुड़ा सलोस के पास सड़क का बड़ा हिस्सा खाई में समा जाने से यातायात ठप है। इस पर वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर बहाली करने को कहा गया। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन कांगू के सहायक अभियंता संजय शर्मा, सब डिवीजन सुकेत के सहायक अभियंता यशवंत सिंह चंदेल और सब डिविजन डैहर के सहायक अभियंता कमल किशोर गुप्ता उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 17:22 IST
Mandi News: पूर्व सीपीएस ने दिए सड़कों को तेजी से बहाल करने के निर्देश #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar