J K: पूर्व डिप्टी CM तारा चंद समेत 17 नेताओं की कांग्रेस में घर वापसी, वेणुगोपाल ने पार्टी में किया स्वागत
जम्मू कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारा चंद समेत 17 नेताओं ने दिल्ली में एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, एआईसीसी की जम्मू कश्मीर मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल के समक्ष प्रदेश नेताओं ने पार्टी में वापसी की। तारा चंद, पूर्व मंत्री पीरजादा मोहम्मद सईद, पूर्व विधायक बलवान सिंह, नरेश शर्मा, विनोद शर्मा, एमके भारद्वाज समेत 17 नेताओं ने पार्टी का दामन थामा। इस दौरान केसी वेणुगोपाल ने सभी नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कुछ समय पहले तारा चंद सहित कई वरिष्ठ नेता प्रदेश कांग्रेस से इस्तीफा देकर डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) में शामिल हो गए थे। लेकिन कुछ समय बाद इन नेताओं को डीएपी के खिलाफ काम करने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 12:58 IST
J K: पूर्व डिप्टी CM तारा चंद समेत 17 नेताओं की कांग्रेस में घर वापसी, वेणुगोपाल ने पार्टी में किया स्वागत #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #Srinagar #SubahSamachar