Gambhir Vs Srikant: श्रीकांत ने टेस्ट चयन पर उठाए सवाल, कोच गंभीर की आलोचना की; बोले- मुझे फर्क नहीं पड़ता
भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर की आलोचना की है। गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत के मात्र 201 रन पर सिमटने के बाद श्रीकांत ने गंभीर की चयन नीति को पूरी तरह बेतुका और असंगत बताया। गुवाहाटी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने बड़ी बढ़त ले ली है और भारत पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 12:15 IST
Gambhir Vs Srikant: श्रीकांत ने टेस्ट चयन पर उठाए सवाल, कोच गंभीर की आलोचना की; बोले- मुझे फर्क नहीं पड़ता #CricketNews #National #FormerIndiaCaptain #KrisSrikkanth #GautamGambhir #IndVsSa #SubahSamachar
