बारामती विमान हादसे की वजह क्या?: खराब मौसम-तकनीकी खामी या पायलट की चूक, वायुसेना के पूर्व पायलट ने कही ये बात

मुंबई से बरामती जा रहा एक चार्टर्ड विमान बुधवारसुबह करीब 8:45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अजित पवार के निजी सुरक्षा अधिकारी, एक फ्लाइट अटेंडेंट और दो क्रू मेंबर, जिनमें पायलट विदिप जाधव भी शामिल हैं। इस दुखद घटना के बाद विमान हादसे के कारणों को लेकर अटकलें शुरू हो गईं। जिस पर अब पूर्व भारतीय वायुसेना पायलट की प्रतिक्रिया सामने आई है। बरामती में हुए विमान हादसे पर पूर्व भारतीय वायुसेना (IAF) पायलट कैप्टन (सेवानिवृत्त) एहसान खालिद ने कहा है कि यह दुर्घटना खराब मौसम, तकनीकी खराबी या पायलट के फैसले में गलती के कारण हो सकती है। हालांकि उन्होंने जांच पूरी होने से पहले किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से बचने की सलाह दी है।पूर्व वायुसेना पायलट और हादसे में जान गंवाने वाले पायलट विदिप जाधव के मित्र कैप्टन (रिटायर्ड) एहसान खालिद ने कहा कि जाधव एक अनुभवी पायलट थे और बिना जांच पूरी हुए किसी निष्कर्ष पर पहुंचना ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा, 'यह एक बेहद दुखद घटना है। मैं पायलट को लगभग दो दशकों से जानता था। वह काफी अनुभवी थे। मुझे जानकारी मिली है कि विमान ने पहली बार लैंडिंग की कोशिश की लेकिन उसे छोड़कर दूसरी बार अप्रोच करनी पड़ी। यह स्पष्ट नहीं है कि पहली लैंडिंग खराब मौसम की वजह से छोड़ी गई या तकनीकी समस्या के कारण। फिलहाल किसी तकनीकी खराबी की आधिकारिक सूचना नहीं है।' मौसम की स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि DGCA और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दृश्यता (विजिबिलिटी) सीमांत यानी 'मार्जिनल' थी।उन्होंने कहा, 'मार्जिनल विजिबिलिटी का मतलब है कि स्थिति पूरी तरह साफ नहीं थी। ऐसे हालात में लैंडिंग करना पायलट के लिए गो या नो-गो की स्थिति बन जाती है। बरामती जैसे छोटे एयरफील्ड, जहां नेविगेशन की इलेक्ट्रॉनिक सुविधाएं सीमित हैं, वहां वास्तविक दृश्यता रिपोर्ट से भी कम हो सकती है। इसलिए यह दुर्घटना खराब मौसम, तकनीकी खराबी या पायलट की निर्णय त्रुटि का संयुक्त परिणाम हो सकती है।' खबर अपडेट हो रही है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2026, 04:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बारामती विमान हादसे की वजह क्या?: खराब मौसम-तकनीकी खामी या पायलट की चूक, वायुसेना के पूर्व पायलट ने कही ये बात #IndiaNews #Maharashtra #National #AjitPawarPlaneCrash #BaramatiPlaneCrash #Baramati #CharteredPlane #AjitPawar #AviationAccident #EhsanKhalid #IafPilot #SubahSamachar