Sharad Yadav: इंजीनियरिंग के बाद पॉलिटिक्स में उतरे थे शरद यादव, छात्र राजनीति से लेकर संसद तक ऐसा रहा सफर
Former JDU Leader Sharad Yadav Passes Away: भारतीय राजनीति और समाजवादी वर्ग की एक बुलंद आवाज गुरुवार, 12 जनवरी, 2023 कोखामोश हो गई। जेडीयू के पूर्व वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद शरद यादव नहीं रहे।शरद भले का जन्म भले ही मध्य प्रदेश में हुआ हो लेकिन उनकी छात्र राजनीति में कॉलेज की पंचायत से लेकर लोक तंत्र की सबसे बड़ी अदालत संसद तक उनकी आवाज गूंजती रही। छात्र राजनीति से संसद तक का सफर तय करने वाले शरद यादव ने मध्य प्रदेश मूल का होते हुए भी अपने राजनीतिक जीवन की धुरी बिहार और उत्तर प्रदेश की सियासत से बनाई।शरद यादव ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और फिर बिहार में अपना राजनीतिक दबदबा दिखाया और राष्ट्रीय राजनीति में अपना अलग स्थान बनाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 23:15 IST
Sharad Yadav: इंजीनियरिंग के बाद पॉलिटिक्स में उतरे थे शरद यादव, छात्र राजनीति से लेकर संसद तक ऐसा रहा सफर #Education #IndiaNews #National #FormerJduLeader #JduLeader #SharadYadav #SubahSamachar