सियासत: पूर्व मंत्री मनोहर लाल शर्मा फिर हुए आजाद की पार्टी में शामिल, हाल ही में किए गए थे निष्कासित

पूर्व मंत्री डॉ. मनोहर लाल शर्मा एक बार फिर गुलाब नबी आजाद की नेतृत्व वाली पार्टी डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) में शामिल हो गए हैं। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मनोहर लाल शर्मा, पूर्व उप मुख्यमंत्री ताराचंद, पूर्व विधायक बलवान सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। तीनों नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में बाहर किया गया था। यह तीनों नेता कांग्रेस छोड़ डीएपी में शामिल हुए थे। अब मनोहर लाल शर्मा ने एक बार फिर सियासी तौर पर गुलाम नबी आजाद के साथ जुड़ गए हैं। पहले उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन, अब इन अटकलों पर विराम लग गया है। उधर, जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद और पूर्व विधायक बलवान सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दोनों नेताओं ने 6 जनवरी को दिल्ली में प्रदेश के 17 नेताओं के साथ कांग्रेस में एक बार फिर वापसी की है। इससे पहले पूर्व एमएलसी निजामुद्दीन खटाना और गुलजार अहमद ने डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। दोनों नेताओं ने पार्टी की बुनियादी सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और पार्टी आलाकमान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों का आहटों के बीच डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी में नेताओं की आवाजाही बनी हुई है। अब देखना बाकी होगा कि विस चुनावों में पार्टी जनता की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सियासत: पूर्व मंत्री मनोहर लाल शर्मा फिर हुए आजाद की पार्टी में शामिल, हाल ही में किए गए थे निष्कासित #CityStates #Jammu #Srinagar #JammuAndKashmir #Poonch #Udhampur #Rajouri #Kathua #SubahSamachar