Saharanpur News: पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व विधायक मास्टर कंवरपाल सिंह

संवाद न्यूज एजेंसीगंगोह। विकास पुरुष के नाम से विख्यात पूर्व विधायक स्वर्गीय कंवरपाल सिंह की 26वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव दूधला स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर विश्व शांति एवं मंगलकामना के साथ यज्ञ हुआ। इसके बाद उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने उन्हें सच्चा जनसेवक बताते हुए उनकी कार्यशैली को जनहितैषी बताया। पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि उनके पिता चौधरी कंवरपाल सिंह ने अपने कार्यकाल में सबको साथ लेकर विकास की नई राह दिखाई। विधायक किरत सिंह ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने निजी संबंधों से क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई। इस अवसर पर विधायक मुकेश चौधरी, पदमसिंह ढायकी, संजय कम्हेड़ा, पप्पू रादौर, पूर्व प्रमुख दिनेश कुमार, चौधरी धनपाल, राकेश आर्य, अजीत राणा, पवन सिंह राठौर सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्याम सिंह पंवार ने किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 20:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व विधायक मास्टर कंवरपाल सिंह #KanwarpalSingh #DeathAnniversary #TributeMeeting #VillageDudhla #GraveSiteYagya #Wreath #VikasMan #PublicServant #FormerMLA #RegionalDevelopment #PublicLeader #SubahSamachar