Kaushambi : रास्ते में रोके गए पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल, पुलिस को चकमा देकर बाइक से पहुंचे नारा गांव

अखिल भारतीय कुर्मी-क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सचिव मानसिंह पटेल, प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद बालकुमार पटेल, प्रदेश महासचिव रामसिंह वर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. पंकज पटेल को रविवार को प्रशासन ने धाता के अजरौली गांव जाने से रोक दिया। इनकी उदहिन के आगे नारा मोड़ के पास खागा सीओ से नोकझोंक भी हुई। उन्होंने पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगाया। इसके बाद पदाधिकारी रास्ता बदलकर बाइक से गांव पहुंच गए। महासभा पदाधिकारी धाता क्षेत्र के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे थे लेकिन उदहिन गांव के पास फतेहपुर और कौशाम्बी पुलिस ने भारी फोर्स लगाकर सभी को रोक लिया। महासभा के राष्ट्रीय सचिव मानसिंह पटेल ने कहा कि सरकार तानाशाही कर रही है। जिस अमृत काल की बात की जा रही है, उसी में पटेल समाज के सैकड़ों लोगों की हत्याएं हुईं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के आंसू पोंछने से रोकना मानवाधिकार का उल्लंघन है। प्रदेश अध्यक्ष बालकुमार पटेल ने कहा कि शासन-प्रशासन आरोपी श्याम पांडेय को बचाने का काम कर रहा है। गिरफ्तारी के बाद उसे धाता के सरकारी अस्पताल में विशेष उपचार दिया गया और थाने में वीआईपी ट्रीटमेंट मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विधायक समाज के भाईचारे और अमन-चैन में बाधा डाल रहे हैं। किसान केशपाल की फरसे और कुल्हाड़ी से हत्या तथा दो किसानों वीरभान पटेल और रामलखन पटेल पर जानलेवा हमला प्रदेश की सबसे बड़ी हिंसात्मक घटना है, जो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 15:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaushambi : रास्ते में रोके गए पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल, पुलिस को चकमा देकर बाइक से पहुंचे नारा गांव #CityStates #Kaushambi #BalKumarPatel #NaraVillage #Fatehpur #SubahSamachar