अभद्र टिप्पणी केस: मुरादाबाद कोर्ट में पेश हुई पूर्व सांसद जयाप्रदा, सपा नेता आजम खां और एसटी हसन भी हैं आरोपी

अभद्र टिप्पणी मामले में रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश हुई। इसके बाद उनके बयान दर्ज किए गए। 2019 में लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन समेत अन्य सपा नेता शामिल हुए थे। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खां, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रही है। अभिनेत्री जयाप्रदा के वकील वैभव अग्रवाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को पूर्व सांसद कोर्ट में पेश हुई। उन्होंने अपने बयान दर्ज कराए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 13:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अभद्र टिप्पणी केस: मुरादाबाद कोर्ट में पेश हुई पूर्व सांसद जयाप्रदा, सपा नेता आजम खां और एसटी हसन भी हैं आरोपी #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #FormerMpJayaprada #MoradabadCourt #IndecentRemarkCase #SpLeaderAzamKhan #StHasan #MoradabadPolice #MoradabadNews #SubahSamachar