Benedict XVI Death: पूर्व पोप बेनेडिक्ट 16वें का निधन, 95 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
पूर्व कैथोलिक पोप बेनेडिक्ट 16वेंका शनिवार को वेटिकन सिटी में निधन हो गया। बेनेडिक्ट ने 95 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।वेटिकन चर्च के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हमें दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पूर्व पोप बेनेडिक्ट 16वें का आज सुबह 9:34 बजे वेटिकन के मैटर एक्लेसिया मठ में निधन हो गया।बेनेडिक्ट 16वें के निधन पर वेटिकन सिटी के पोप फ्रांसिस ने कहा कि वह अक्सर उनसे मिलने जाया करते थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेनेडिक्ट 16वें कुछ समय से बीमार थे। उम्र बढ़ने के कारण उनके स्वास्थ्य में गिरावट आई थी।पोप फ्रांसिस ने बुधवार को वेटिकन में लोगों से बेनेडिक्ट 16वें के लिए विशेष प्रार्थना करने की अपील की थी। बेनेडिक्ट 16वें का जन्म जर्मनी में हुआ था और उनका बचपन का नाम जोसेफ रैत्जिंगर (Joseph Ratzinger) थी। बेनेडिक्ट को 2005 में वेटिकन सिटी का पोप चुना गया था। उस समय उनकी उम्र 78 वर्ष की थी और वह सबसे उम्रदराज पोप में से एक थे।वह करीब आठ साल तक रोमनकैथोलिक चर्च के पोप थे। उन्होंने 2013 में पद छोड़ दिया था और सन1415 में ग्रेगरी XII के बाद इस्तीफा देने वाले पहले पोप बने थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 15:24 IST
Benedict XVI Death: पूर्व पोप बेनेडिक्ट 16वें का निधन, 95 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस #World #International #SubahSamachar