Karnataka: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी, वीआईएसएल संयंत्र को लेकर कही यह बात
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कर्नाटक के भद्रावती में स्थित इस्पात संयंत्र विश्वेसरैया आयरन एंड स्टील लिमिटेड (वीआईएसएल) को बंद करने का प्रस्ताव वापस लेने का इस्पात मंत्रालय को निर्देश देने का आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्होंने इसे फिर से चालू करने के लिए जरूरी कदम उठाने का भी आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि गैर-रणनीतिक क्षेत्रों में केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण करने अन्यथा बंद किए जाने की नीति के तहत स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) प्रबंधन वीआईएसएल को बंद करने की कवायद शुरू कर चुका है। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र की स्थापना महान इंजीनियर सर एम विश्वेसरैया ने की थी। देवेगौड़ा ने रविवार को एक ट्वीट में इस पत्र का ब्योरा देते हुए कहा कि कर्नाटक में सार्वजनिक क्षेत्र की इकलौती इस्पात कंपनी वीआईएसएल है। अगर यह संयंत्र बंद हो गया तो इससे 20,000 लोगों की आजीविका पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। उन्होंने 15 जनवरी को लिखे इस पत्र में कहा है कि कुछ करोड़ रुपये के निवेश से इस कंपनी को एक लाभदायक उद्यम के रूप में बदला जा सकता है। कर्नाटक को हिंदुत्व की प्रयोगशाला बना रही है भाजपा: सिद्धारमैया इस बीच कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने रविवार को कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा अपने राजनीतिक लाभ के लिए तटीय कर्नाटक को हिंदुत्व की प्रयोगशाला में बदलने की कोशिश कर रही है। उडुपी में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि भाजपा नेता विकास के मुद्दों की तुलना में 'लव जिहाद' के बारे में बोलने में अधिक रुचि रखते हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा हिंदुत्व के नाम पर समाज में विभाजन पैदा करने के लिए झूठ फैला रही है। उन्होंने दावा किया कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कई बार राज्य का दौरा करते हैं तो भी भाजपा कर्नाटक में सत्ता में वापस नहीं आ सकती है। सिद्धारमैया ने कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में कोलार से चुनाव लड़ने का फैसला किया है, लेकिन अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान को करना है। कांग्रेस नेता ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी आगामी चुनावों में 130 सीटें जीतेगी। कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 17:50 IST
Karnataka: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी, वीआईएसएल संयंत्र को लेकर कही यह बात #IndiaNews #National #HdDeveGowda #FormerPrimeMinisterHdDeveGowda #PmNarendraModi #SubahSamachar